हरिद्वार– नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार) एवं डी ए वी सेंटीनरी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन डीएवी ग्राउंड में किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 एस0पी0 सिंह ज़िला समन्वयक एनएसएस , एवं विशिष्ट अतिथि श्री रोहन सहगल रहे l योगाचार्य श्री कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योगा प्रोटोकाल के तहत प्रतिभागियों को योग कराया गया l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला युवा अधिकारी हिमांशु ने कहा कि आम जनमानस योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं , वही मुख्य अतिथि एस0पी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को योग नियम संयम आचार विचार एवं योग के लाभों के बारे में विस्तार से बताया l विशिष्ट अतिथि रोहन सहगल ने यूवाओं से आह्वाहन किया कि फिट रहने का प्राथमिक सूत्र योग है , जब देश फिट होगा तभी भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा l अंत में प्रधानाचार्य श्री मनोज कपिल ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को शुभकामनाए प्रेषित की l अंत में बच्चों ने सूर्य नमस्कार पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया l
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता ने किया l इस अवसर धर्म सिंह रावत सहित बड़ी संख्या मे यूवाओ बच्चों एवं बुजुर्गों ने प्रतिभाग कियाl