हरिद्वार l श्री प्रभात कुमार सिंह, उपायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग उतराखण्ड ने जिलाधिकारी हरिद्वार को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु निर्मित सामग्री में प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्णरूप से प्रतिबन्ध लगाया जाय l साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि प्रचार-प्रसार की सामग्री यथा हैण्डबिल, पैम्फलेट व बैनर आदि पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम, पता / संख्या अवश्य अंकित हो ।
 
इसके अतिरिक्त प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र के साथ उक्त आशय का “शपथ-पत्र एवं निर्वाचन प्रतीक आवंटन के बाद किसी भवन अथवा भवन की दीवार पर प्रचार-प्रसार की विषयवस्तु लिखने / चस्पा किये जाने सम्बन्धी भवन स्वामी द्वारा दिया गया प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष देना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *