हरिद्वार– आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में पूरा चुनाव का माहौल बना है हर प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दों को लेकर आमजन के बीच पहुंच रहे हैं वोटर भी हर किसी को आश्वासन दे रहे हैं और विश्वास दिलाते हैं की वोटआपको ही देंगे दिन में कई प्रत्याशी आते हैं वोटर सबको यही आश्वासन देते हैं देखा जाए तो अब पुराने वाला वोटर नहीं है वह प्रत्याशी को भलीभांति समझता है और जानता है क्षेत्र में कौन काम कर सकता है कौन नहीं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो पूर्व में पद पर थे इन्हें तो आमजन अच्छी तरह पहचानता है कुछ नए चेहरे भी मैदान में हैं उन पर भी विश्वास करना मुश्किल होता है लेकिन जिन्होंने पूर्व में समाज हित में अच्छे कार्य किए हैं उन्हें चुनाव में लाभ मिलना निश्चित है बहादराबाद ब्लोक के
मिस्सर पुर ग्राम में पंकज चौहान के द्वारा पूर्व में अनेकों सामाजिक कार्य कराए गए है ऐसा जनता कहती है और पंकज चौहान पूरी तरह से पूजा चौहान के साथ है पूजा चौहान प्रधान पद की प्रत्याशी हैं गांव में सर्वे करने से पता चला अधिकतर लोगों ने पूजा चौहान को वोट देने का मन बना लिया है दूसरे प्रत्याशी भी पूरी तरह से जोड़-तोड़ में लगे हैं लेकिन अभी तक के सर्वे से पूजा चौहान की ही जीत नजर आती है