हरिद्वार: मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी ने समस्त पेंशन धारकों को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन धारकों को जीवन प्रमाण पत्र ऑन लाइन अपडेट करने के लिए कॉल किया जा रहा है। साईबर ठगों द्वारा पेंशनरों को कोषागार का कार्मिक बताते हुए उनकी निजी जानकारी ली जा रही है।
सुश्री भंडारी ने यह भी अवगत कराया है कि कोषागार कार्मिको द्वारा पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र के संबंध में कोई विवरण नहीं मांगा जा रहा है, यदि किसी के पास इस प्रकार का कोई फोन कॉल आती है तो किसी भी प्रकार का डाटा साझा न करें और इसकी जानकारी नजदीकी साइबर थाने में दे।
पेंशनर अपने जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करने के लिए प्रदेश के किसी भी कोषागार / उपकोषागार, कॉमन सर्विस सेंटर में अथवा क्षेत्रीय पोस्टमैन को घर बुलाकार जीवन प्रमाण पत्र की कार्यवाही पूर्ण करा सकते है।