रुड़की पुलिस ने 03 अवैध शराब तस्करो को गिरफ्तार कर भेजे जेल *
🔗🔗🔗**🔗
हरिद्वार
थाना क्षेत्र में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्य नजर पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व मादक पदार्थ व शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा कोतवाली रुड़की मे सभी उपनिरीक्षक व कर्मचारी गण को मादक पदार्थ ,शराब परिवहन करने वालों की धर पकड़ हेतु निर्देशित किया गया छापेमारी व चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर 3 अभियुक्त अवैध शराब के साथ पकड़ लिए गए l अभियुक्त आशु सैनी को उ0नि0 रोहित कुमार पुलिस टीम ने कोर कॉलेज अंडर पास सर्विस रोड पर कार संख्या HR05J4555 मारुती 800 में 94 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब अलग अलग ब्रांड में गिरफ्तार किया गया तथा उ0नि0 नितिन बिष्ट पुलिस टीम द्वारा हाईवे से बेलड़ी जाने वाले मोड़ पर अभियुक्त सुमित को वाहन संख्या UA07P988 होण्डा कम्पनी कार में 192 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्क का परिवहन करते पकड़ा तथा दौराने रात्रि गस्त चेतक 37 में नियुक्त कानि0 शुरवीर सिंह मय हमराही द्वारा ए टू जेड के पास अभियुक्त अनुज को पल्सर मोटर साइकिल संख्या यूके 08 एस 8638 में 70 पव्वे देशी शराब का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों से शराब परिवहन करने के संबंध में गहनता से पूछताछ कि गयी तो आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के कारण शराब कि तस्करी करना प्रकाश में आया पंचायत चुनाव को मध्यम नजर रखते हुए थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ कि विक्री करने वालो के विरुद्ध धर पकड़ जारी है l गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 659/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनिय बनाम आशु सैनी
मु0अ0सं0 660/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम सुमित
मु0अ0सं0 661/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अनुज
बरामदगी का विवरण
1-वाहन संख्या HR05J4555 मारुती 800 कार में 94 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब अलग अलग ब्रांड के साथ अभियुक्त आशु उपरोक्त को गिरफ्तार ।
2- वाहन संख्या UA07P988 होण्डा कम्पनी कार में 192 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्क का परिवहन करते अभियुक्त सुमित को गिरफ्तार ।
3- मो0सा0 पल्सर संख्या यूके 08 एस 8638 में अभियुक्त अनुज को 70 पव्वे देशी शराब का परिवहन करते गिरफ्तार
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
“”””””””””””””👇”””””””””””
1-आशु सैनी पुत्र पवन सैनी उम्र 24 वर्ष निवासी ढंढेरी कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार
2 –सुमित पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम बेलडा कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार
3-अनुज पुत्र कृष्ण कुमार निवासी वाजिदपुर थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल- सेल्समैन देशी शराब ठेका मलकपुर चूंगी रुड़की कोतवाली रुडकी हरिद्वार
पुलिस टीम .
🚔”””””””””””👇””””””””””🚔
1- प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान
2-उप निरीक्षक रोहित कुमार
3– उप निरीक्षक नितिन बिष्ट
4-कांस्टेबल 638 शूरवीर
5-कांस्टेबल 343 परवीन
6-कांस्टेबल 71 सुरेंद्र
7-कांस्टेबल 727 अनंतराम
8-होमगार्ड 4009 कमल