25000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
 हरिद्वार– पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जघन्य अपराधो में वांछित /इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी  लक्सर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए व प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए जनपद मेरठ, मुज्जफरनगर, बागपत, गाजियाबाद में मुखबिर मामूर किये गये व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किये गये, पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप आज दिनांक 26/10/ 2022 को मु०अ०सं०-991/22,मुअ०सं०-969/2022 से सम्बन्धित

अभियुक्तगण 1-मन्नवर उर्फ मोनू पुत्र तसव्वर अली निवासी ग्राम सलाहपुर थाना रोहटा जिला मेरठ
2. अदनान पुत्र जब्बार निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त अदनान के कब्जे से एक अदर 12 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है, अभियुक्त मन्नवर उर्फ मोनू ने पूछताछ में बताया की दिनांक 6/10/ 2022 को अपने साथी नौशाद पुत्र मुले , अताउल पुत्र सगीर, शकील पुत्र सत्तार निवासी रासना थाना रोहतास जिला मेरठ के साथ लक्सर में लूट के लिए आए थे लेकिन कामयाब नहीं हो पाए एवं अत्ताउल् एवं नौशाद दिनांक 16/ 10/22 को अपने अन्य साथियों को लेकर लक्सर आया था लेकिन पुलिस से मुठभेड़ हो गई और वह यहां से भाग गए थे जिस मुकदमे में मेरा भी नाम था। उसी केस को लेकर आज मैं अपने दोस्त अदनान को लेकर वकील से मिलने आया था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
वांछित अभियुक्त मन्नवर उर्फ मोनू पर ₹25000 का नगद इनाम घोषित किया गया था। उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त गणों का विवरण
1 मन्नवर उर्फ मोनू पुत्र तसव्वर अली निवासी ग्राम सलाहपुर थाना रोहटा जिला मेरठ
2. अदनान पुत्र जब्बार निवासी उपरोक्त

बरामदगी
1.एक तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस
2. एक मोटरसाइकिल

पुलिस टीम का विवरण
01. श्री यशपाल सिंह बिष्ट-प्रभारी निरीक्षक लक्सर
02. Ssi अंकुर शर्मा
03. उ०नि० रविन्द्र कुमार-पुलिस कार्यालय
04. Si मनोज नोटियाल
05.Si मनोज ममगाई
06.Si नीरज रावत
07.का0 948 दीपक मंमगाई
08.का0 639 हमीद खान
09.का0 729 प्रभाकर थपलियाल
10.का0 248 पंचम प्रकाश
11.का0 22 निर्मल जोशी
एस०ओ०जी० टीम
01. श्री जहांगीर अली प्रभारी एस०ओ०जी०
02. हे०का०प्रो० जहांगीर अली
03. कानि० अशोक
04. कानि० महिपाल
05. कानि० रविन्द्र खत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *