हरिद्वार समाचार- जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि आज उत्तराखण्ड क्रांति दल की महिला प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्षा राजमोहिनी जी की अध्यक्षता मे बी.एच्.ई.एल. रानीपुर विधानसभा के राजा गार्डन क्षेत्र मे युकेडी परिवार के कार्यकर्ताओ द्वारा एक कार्यक्रम किया गया जिसमे रानीपुर विधानसभा (महिला प्रकोष्ठ)अध्यक्षा के रुप मे श्रीमति ललिता तनेजा जी को संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गयी। ओर तनेजा जी के साथ 100 से ज्यादा महिलाओं ने उक्रांद की सदस्यता ग्रहण की।
जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि जिस प्रकार पिछले 20 सालों में जनता ने भाजपा और कांग्रेस को दो दो बार मौका दिया लेकिन दोनों ने हीं जनता को छलने का काम किया ना जन समस्याएं सुनी गई और ना ही विकास के नाम पर कोई कार्य हुआ अभी तक जितनी भी विधानसभाओं में गया जिला हरिद्वार की सभी में लोग परेशान हैं त्रस्त हैं और सभी अपने जनप्रतिनिधियों से परेशान हैं क्योंकि वह की कोई बात नहीं सुनते एक बार पद पर आने के बाद वह जनता को झूठे वादे और आश्वासन देकर ही जनता को बहलाते फुसलाते हैं लेकिन अब जनता ने उत्तराखंड क्रांति दल को एक मौका देने का मन बना लिया है और हम जनता को विश्वास दिलाते हैं अगर जनता ने 2022 में हमें मौका दिया तो उनसे किये समस्त वादे हम पूरे करेंगे और सारी परेशानियों को दूर करेंगे।
जिलाअध्यक्षा राजमोहिनी जी (महिला प्रकोष्ठ) ने कहा कि रानीपुर विधानसभा में जिस प्रकार कार्य होने चाहिए थे वह नहीं हो रहे हैं जनता बेहद परेशान हैं और उनकी सुनवाई तक नहीं हो रही है
अब मातृशक्ति की उक्रांद रुचि बढ़ रही है महिलाएं समझने लगी है उनके क्षेत्र की हर प्रकार की समस्या केवल उत्तराखंड क्रांति दल ही दूर कर सकता है
इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री चौधरी ब्रिजबीर सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष सरिता पुरोहित, केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमिला रावत,शकुंतला रावत,चंद्रा दी,किरण शाह,माया लखेड़ा, सोमेश बोराकोटि,जिले से संगठ्न मंत्री प्रदीप,मनोज कुमार बेबी कश्यप, सुभलेश सैनी, दीपा,आरती देवी, रागनी बिष्ट, शिखा, पूनम, बबली,शिवानी सैनी, रीना, साबित, साधुराम सैनी, सुशील कश्यप, दिलीप, शशी, सोनम, सोनिया,मधु, ललिता,सुशीला, कविता, बबीता, ज्योति, संगीता, उमा आदि कार्यकर्ता समिलित हुए।