हरिद्वार।
अवध बिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायालय रोशनाबाद जिला हरिद्वार के बार संघ कार्यालय में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया अधिवक्ताओं के लिए आयोजित चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में हरिद्वार बार संघ से जुड़े अधिवक्ताओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया
इस दौरान दंत रोग विशेषज्ञ डॉ निधि गर्ग स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इला त्यागी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक गोयल के अलावा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश से डॉ भीम सेमवाल ने चिकित्सा परीक्षण कर शिविर को सफल बनाया। जिला बार संघ अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि बार संघ के निवेदन पर श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज यहां चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सा परीक्षण से न्यायालय में आने वाले सभी लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता मिल रही है लोग अपना परीक्षण करा रहे हैं इससे बार संघ से जुड़े सभी अधिवक्ताओं ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। उन्होंने ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर पूनम गुप्ता द्वारा समाज हित में यह अच्छा कार्य किया जा रहा है। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉक्टर पूनम गुप्ता ने बताया की श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जिला एवं सत्र न्यायालय रोशनाबाद की जिला बार संघ की लाइब्रेरी में चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बताया कि जिला बार संघ अध्यक्ष सुशील कुमार के कहने पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा जिला बार संघ से जुड़े अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उन्होंने बताया कि श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है ट्रस्ट द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर पूनम गुप्ता उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा एडवोकेट रजत जैन महासचिव उपेंद्र दत्त शर्मा सचिव अंशुल मित्तल राजेंद्र जिंदल प्रीति अग्रवाल प्रिया राजपूत कृपा कश्यप संध्या अग्रवाल प्रदीप मेहता आदि टीम ने उपस्थित रहे