हरिद्वार समाचार- श्यामलाल नि0 नया बांस भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा सूचना दी गयी थी कि अज्ञात तीन बदमाश जबरन मेरे घर में घुस गये है तथा मेरी पत्नि व बेटे को बंधक बनाकर तमन्चा दिखाकर मेरे घर में लूट पाट कर भाग गये है सूचना मिलते ही थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंच कर उपरोक्त घटना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गणो को अवगत कराया गया जिसके पश्चात उक्त घटना के अनावरण हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल प्रयवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में अलग.अलग पुलिस टीम यूनिट का गठन किया गया। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में वादी सोनी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 552ध्2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। अलग. अलग टीमो द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए घटना को अन्जाम देने वाले व्यक्तियो के आने जाने वाले रास्तो की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी तो घटना के दिन आते व जाते हुए व्यक्तियो के सीसीटीवी से काफी फुटेजए फोटो एकत्रित किये गये तथा कई लोगो को व सीमावर्ती जनपद सहारनपुरए मेरठ मुजफ्फरनगर में संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान का प्रयास किया गया इसी दौरान जानकारी मिली कि वादी सोनी का अनाज खरीदने बेचने का कारोबार है जिसमें कई लोग अनाज ढोने पल्लेदारी का काम करते है काम करने वालो से सख्ताई से पूछताछ की गयी व पूर्ण जानकारी ली गयी कि कौन आदमी कब से काम कर रहा है तथा किसने बीच में काम छोड दिया है। पूछताछ के दौरान अनाज के गोदाम में देखरेख करने वाला वादी का भतीजा बोबी को उपरोक्त फोटोग्राफ व फुटेज दिखायी गयी तो उसमें फोटोग्राफ व फुटेज देखकर मो0सा0 चलाने वाले व्यक्ति के बारे में बताया कि यह पारुल है जो कि हमारे यहां लगभग 02 साल से काम कर रहे आशु का जानने वाला है लाकडाऊन के दौरान आशु इसे अपने साथ लाया था उसने बताया था कि यह मेरे ही गांव सहारनपुर का रहने वाला है इसको यहां काम पर रख लो क्योकि उस वक्त लाक डाउन चल रहा था तो हमने काम करने के लिए मना कर दिया। जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा आशु के बारे में पूर्ण जानकारी ली गयी तो जानकारी मिली कि आशु व पारुल ग्राम देदपुरा थाना नकुड जनपद सहारनपुर उ0प्र0 के रहने वाले है जो कि घटना के दिन से ही अपने घर से लापता है फिर उपरोक्त लोगो को पकडने हेतू अलग. अलग टीमो द्वारा अथक प्रयास किये गये जिसके फलस्वरुप दिनांक जानकारी मिली कि आशु को इकबालपुर फाटक के आस पास देखा गया जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए अमरपुर तिराहे इकबालपुर रोड के पास से आशु को पकडा गया नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो इसने अपना नाम आशु ेध्व वकीला नि0 ग्राम देदपुरा थाना नकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0 बताया इसकी तलाशी में पहने लोवर के दाहीने जेब से एक पीली धातु की लेडिज अंगुठी व एक जोडी सफेद धातु की पाजेब जिसमें घुंघरु लगे है तथा बाऐ जेब से 500.500 सौ के चार नोट कुल दो हजार रुपये बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की तो आशु हाथ जोडकर माफी मांगने लगा तथा बताया कि साहब मैं करीब दो वर्ष से सोनूराम जो राशन का काम करता हैं उसके यहां पल्लेदारी का काम करता हूं उसके पास काफी रुपये पैसे रहते है जिसकी मुझे जानकारी हो गयी थी। इसी बीच लोक डाउन के दौरान मेरे गांव का पारुल काम करने के लिए भगवानपुर आया उसको साथ लेकर मैं सोनूराम के पास काम दिलाने के लिए ले गया था पर सोनी के भतीजे बोबी ने उसे काम पर रखने के लिए मना कर दिया था तभी पारुल ने उसे लूटने की योजना बना ली जिस पर मैने भी वहां से काम छोड दिया तथा मैं चावल ध् लोहा फैक्ट्री झबरेडा में काम करने लगा फिर इस बीच मेरे पास पारुल ेध्व माँगेराम त्ध्व् ग्राम देदपुरा थाना नकुड जिला सहारनपुर व शन्नी ैध्व् ब्रहमपाल नि0 ग्राम देदपुरा थाना नकुड जिला सहारनपुर तथा विशाल ैध्व् विजयपाल उर्फ विज्जा त्ध्व् बहलोलपुर थाना रामपुरा मनिहारन जिला सहारनपुर आये। जिन्होने मुझे कहा की हमें सोनी का घर दिखा दे मैने उन्हे कहा की मुझे क्या मिलेगा तो उन्होने बोला कि हम तुझे चौधा हिस्सा दे देंगे। इस पर मैने लालच में उन्हे सोनी का घर दिखा दिया तथा वहां आने जाने के रास्ते भी दिखा दिये। उसके बाद उन तीनो ने प्लान के मुताबिक वहां लूट पाट की तथा लुटपाट करने के बाद उन्होने मुझे मेरे हिस्से की एक अंगूठी और एक जोडी पाजेब व 5000ध्. रु0 दिये जिसमें से तीन हजार रुपये खर्च हो गये बाकी आपने जो दो हजार रुपये व अंगुठी व पाजेब बरामद की है यह उसी घटना की है पारुल विशाल व सन्नी घटना के बाद से कहां है मुझे जानकारी नही है। मुझे पता लग गया कि पुलिस मेरे घर पर जा रही है इसलिए मैं घर की तरफ नही था साहब गलती हो गयी। अभियुक्त द्वारा घटना का ताना बाना बुना है अभियुक्त के कब्जे से घटना का माल एक अगुंठी व एक जोडी पाजेब व दो हजार रुपये बरामद है अभियोग में धारा 392ध्120ठध्411 प्च्ब् के जुर्म से अवगत कराते हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया उपरोक्त अभि0 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभि0 दृ
1. आशु ेध्व वकीला नि0 ग्राम देदपुरा थाना नकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0
वांछित अभियुक्तगण
1. पारुल ेध्व माँगेराम त्ध्व् ग्राम देदपुरा थाना नकुड जिला सहारनपुर
2.शन्नी ैध्व् ब्रहमपाल नि0 ग्राम देदपुरा थाना नकुड जिला सहारनपुर
3. विशाल ैध्व् विजयपाल उर्फ विज्जा त्ध्व् बहलोलपुर थाना रामपुरा मनिहारन जिला सहारनपुर
बरामदगी .
एक सोने की अंगूठी ए एक जोडी पाजेब व 2000ध्. रुपये
पुलिस टीम का विवरणः. ब्प्न् टीम
1. ैव् संजीव थपलियाल 1. एन0के0 बचकोटी प्रभारी सी0आई0यू0
2. उ0नि0 मनोज ममगाई 2ण् उ0नि0 देवेन्द्र भारती
3. उ0नि0 सत्येन्द्र नेगी 3. का0 जाकिर
4. उ0नि0 अशोक कश्यप 4. का0 अशोक
5. उ0नि0 प्रकाश राणा 5. का0 महिपाल
6. उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह
7. उ0नि0 नरेन्द्र तोमर
8. उ0नि0 रणवीर चौहान
9. का0 सुधीर कुमार
10. का0 विनोद कुण्डलिया
11. का0 सचिन
12. का0 करन
13. का0 गीतम
14. का0 ललित
15. का0 सन्दीप राणा
16. का0 अजीत तोमर
17. का0 देवेन्द्र
18. का0 कुलवीर
19. का0चा0 लाल सिंह