हरिद्वार-
एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में लोहडी पर्व‘ बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाा। छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों व शिक्षकगणों का मुंगफली, रेवडी आदि वितरित की गयी। संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने सभी को लोहडी पर्व की हार्दिक शुभकाॅमनायें दी।
इस अवसर पर डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा, डा0 मौसमी गोयल, डा0 तृप्ति अग्रवाल, दीपशिखा, रश्मि सक्सेना, शुभांग वालिया, उमराव सिंह, शिखा सूरी, वर्णिका नागर, दीपाली अग्रवाल, वैभव, ललित जोशी, रितु मोदी, शुभांग वालिया, गाथा भाटी, गरीमा चूघ, राहुल शर्मा, गौरव भूषण, शिवानी उनियाल, प्रिया वर्मा, पूजा वर्मा, समीक्षा व छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे।