मंगलोर /हरिद्वार समाचार– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु कढ़े निर्देश दिये गये हैं तथा पुलिस अधीक्षक
ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर के आदेश प्राप्त हुएहै। उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये उक्त आदेश के अनुपालन में कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब के कारोबार के सम्बन्ध में मिली सूचनाओं पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर
द्वारा व0उप0निरी0 के साथ सभी चौकी / हल्का प्रभारियों की थाना क्षेत्र में नियुक्त चेतक कर्म०गणों की टीमें गठित की गई है। तथा सभी को
उपरोक्तानुसार उचित दिशा-निर्देश दिये गये है की सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध शराब की सूचना पर तत्काल कानूनी कार्यवाही करेंगे, जिसके क्रम में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 02.11.2021 को में अवैध शराब के साथ 1-सोमदेव पुत्र इलंम चन्द स्वर्गीय निवासी ग्राम फजलपुर थाना बिनौली बागपत उम्र 52 वर्ष*
2- * कमल पुत्र जयपाल निवासी ग्राम सलेमपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उम्र 50 को
क नाजायज देशी शराब 19 पेटी व होंडा सिटी कार के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 972 /21,
धारा 60 /72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1–Ssi रफत अली
2–Si मनोज कठैत
3– कांस्टेबल 118 रामवीर सिंह
4– कांस्टेबल 24 रविंद्र राणा
5– कांस्टेबल 828 यूनुस बेग
6– कांस्टेबल 363 विकास चौधरी
गिरफ्तार अभि0 का नाम पता /
1-. सोमदेव पुत्र स्वर्गीय इलंम चन्द निवासी ग्राम फजलपुर थाना बिनौली बागपत उम्र 52 वर्ष*
2- * कमल पुत्र जयपाल निवासी ग्राम सलेमपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उम्र 50 वर्ष
बरामद माल का विवरणः
1. 19 पेटीदेशी शराब व हौंडा सीटी कार
थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।