हरिद्वार समाचार– अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री प्यारे लाल शाह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी को जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी श्री वरद जोशी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता ‘‘खेल महाकुम्भ 2021’’ का आयोजन राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवाओं एवं दिव्यांगजनों का खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करने, 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के दृष्टिगत राज्य में खेलों का माहौल तैयार करने, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।
श्री जोशी ने बताया कि खेल महाकुम्भ का उद्देश्य राज्य के युवाओं को इलेक्ट्रोनिक संस्कृति से प्ले ग्राउंड संस्कृति (ई-कल्चर से पी-कल्चर) की ओर आकर्षित करने के साथ ही न्याय पंचायत, विकासखण्ड, जनपद एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता के दौरान अधिक से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग कराने का लक्ष्य है। चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर खेल विभाग द्वारा संचालित स्पोर्टस काॅलेज एवं खेल छात्रावासां में प्रवेश दिये जाने के साथ ही इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस आदि में भर्ती के दौरान लाभ दिलाये जाने का लक्ष्य है।
जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ने बताया कि कि खेल महाकुम्भ खेलों का एक वृहद स्तर पर आयोजन कार्यक्रम है, जिसका आयोजन युवा कल्याण, खेल, शिक्षा तथा पंचायत राज विभाग के समन्वय से न्याय पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर तथा जनपद स्तर पर विभिन्न आयु वर्गों-अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-21 के प्रतियोगी खिलाड़ियों के बीच कराया जाता है।
श्री जोशी ने उपस्थित सदस्यों से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपने-अपने विचार रखने हेतु अनुरोध किया, साथ ही सभी को प्रतिभागी पंजीकरण बुकलेट भी उपलब्ध करायी गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0 एल0 शाह ने कहा कि खेल महाकुम्भ आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों हेतु राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता हेतु एक स्वर्ण अवसर है। उन्होंने खेल महाकुम्भ को खेलों के महाआयोजन की संज्ञा दी।
बैठक में श्री विद्या शंकर चतुर्वेदी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार द्वारा न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिता कराये जाने हेतु शीघ्र ही तिथियाँ निर्धारित करते हुए प्रतियोगिता के प्रथम स्तर के आयोजन हेतु अपने सुझाव दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी श्री एस0के0झा, पुलिस अधीक्षक यातायात व्यवस्था श्री ए0के0राय, जिला क्रीडाधिकारी श्री एस0के0डोभाल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0सी0 त्रिपाठी, सचिव रेड क्राॅस सोसाईटी हरिद्वार डाॅ0 नरेश चैधरी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र श्री हिमांशु सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी हरिद्वार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिद्वार, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, हरिद्वार, जनपद के समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारीगण, जनपद व्यायाम प्रशिक्षक एवं सामाजिक संगठन कार्यकत्र्ता श्री भारत भूषण, श्री आनन्द यादव सहित खेल संघ के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।