हरिद्वार समाचार-मंगलवार को , लक्सर रोड पर,, ग्राम शाहपुर शीतलखेडा,,में,, मुख्य मार्ग पर,, छायादार पौधों का रोपण किया
.तथा ग्राम्य विकास योजना के अन्तर्गत,, रूपराज पैलेस ,, शीतलखेडा,, शाहपुर में,, स्वयं सहायता समूह,, 6जी,,पंख फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सरिता सिंह (अविरल, अपराजिता, अस्तित्व, अर्पण, आदिशक्ति, अहिल्या) के द्वारा,, हस्तनिर्मित स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शिनी लगाई,, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के अचार, मुरब्बा,, पापड, चिप्स,, मास्क, कुशन कवर,ऑर्गेनिक धूपबत्ती,, रूई की बाती, तथा वेस्ट मैटेरियल से,, निर्मित सजावटी सामान,, आदि बिक्री के लिए रखे गये.इस अवसर पर श्रीमती सुनीता जी, श्रीमती सोनिया जी,, शाहीन जी,, श्रीमती रेनू जी आदि उपस्थित रहे.