हरिद्वार समाचार– विगत दिनों रुड़की क्षेत्रान्तर्गत बढ़ रहे नशे के कारोबार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में तथा पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा नशा का कारोबार करने वालों को व्यक्तियों को पकड़ने हेतु सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी। इसी क्रम में दि० 05.07.2021 की रात्रि में गंगनहर पुलिस व सीआईयू रुडकी टीम के संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वाले 01 अभि0 को मो०मा० में 1500 नशीले इंजेक्शन रेक्सोजेसिक (ब्यूप्रेनोफिन इंजेक्शन) का परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जो कि उक्त इंजेक्शन को रुड़की शहर में किसी व्यक्ति को बेचने की फिराक में था। अभि0 से नशीले इंजेक्शन के कारोबार में संलिप्त इसके अन्य साथियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभि० आदित्य त्यागी उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 433/2021 धारा 8/22/60 छक्च्ै ।ब्ज् पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।