हरिद्वार समाचार-दिनांक 18.04.2021 को अशुल पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया था। अभि० अशुल उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर उक्त घटनाओं में अभि० आदेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी घिस्सुपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार का भी शामिल होना बताया गया था। अभि० आदेश उपरोक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। उक्त वांछित अभि० की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा वांछित अभि० आदेश की तलाश हेतु अनेक संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी। लेकिन अभि० गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार छिपता रहा। दिनांक 30.06.2021 को उ0नि0 अजय कृष्ण द्वारा हमराह कर्म०गण के साथ माया विहार तिराहा जगजीतपुर से चैकिंग के दौरान अभि० आदेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी घिस्सुपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार को खोखरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभि० आदेश उपरोक्त के कब्जे से थाना हाजा के मु०अ०सं० 136/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मोटर साइकिल बिना न० बरामद की गयी। अभि० अंशुल उपरोक्त को मु०अ०सं० 333/2020 90 /2021 112/2021 115/2021 धारा 379 भादवि व 136/2021 धारा 379 /411 भादवि में गिरफ्तार किया गया।