हरिद्वार-आज दिनांक 9 मार्च 2025 को शिवालिक नगर के सामुदायिक केंद्र फेस 1 में सामुदायिक केंद्र समिति द्वारा “होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया ।    रानीपुर विधायक आदेश चौहान, महेश प्रताप सिंह राणा, समारोह के अध्यक्ष व समिति अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह को शुभारंभ किया । प्रारम्भ में छोटी बालिका हर्षिता द्वारा सरस्वती वंदना पर सुंदर नृत्य किया । समिति द्वारा समारोह में पधारे अतिथियों को होली की टोपी पहना कर जोरदार स्वागत किया गया । और पर्चियां निकलवा कर विभिन्न प्रकार की गीत, एक्टिंग, चुटकले, नृत्य आदि हास्य गतिविधियां भी अतिथियों से कराई गई । श्रीमती पूनम कपिल अध्यक्ष व नितिन जयसिंह सचिव के मार्गदर्शन में साई कुटुम्ब के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को तिलक लगा कर चंदन तिलक की सेवा दी गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पधारे रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी ने भजन सुनाकर व समारोह में उपस्थित लोगों के साथ फूलों की होली खेली। जानेमाने कवि भूदत्त शर्मा, सुभाष मालिक द्वारा हास्य कविता पाठ किया गया । कवित्री राजकुमारी द्वारा होली भजन सुनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई । समिति सचिव भारतभूषण द्वारा सभी को चुटकुला सुना कर होली की बधाई दी गई । हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा द्वारा सुंदर और सफल आयोजन हेतु सामुदायिक केंद्र समिति एवं साई कुटुम्ब के सदस्यों को माला पहना कर व पटका पहना कर सम्मानित किया गया । अंतिम पड़ाव में समारोह में उपस्थित सभी के द्वारा फूलों की होली खेलते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गई । न्यू डायमंड म्यूजिकल ग्रुप द्वारा होली के गीतों और नृत्य का दौर देर रात्रि तक चलता रहा । 

अंत में होली मिलन समारोह की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा द्वारा समारोह में पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए होली की शुभकामनाएं दी गई और कहां कि आपका सहयोग रहा तो समिति भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी । होली मिलन समारोह का सफल संचालन हास्य व्यंग और होली की ठिठोली के साथ समिति सदस्य प्रवीण कपिल द्वारा किया गया । सफल संचालन की सभी के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई । जिसके लिए पावा जो के द्वारा प्रवीण कपिल को वेश रूप से सम्मानित किया गया ।
समारोह में मुख्य रूप से सभासद वीरेंद्र अवस्थी, सभासद पंकज कुमार, सभासद नूतन वर्मा, सभासद हरि ओम, सभासद शीतल पुंडीर, सभासद रमेश पाठक, सभासद अमरदीप रॉबिन सिंह, पूर्व सभासद अशोक मेहता, पंकज चौहान, महेश प्रताप सिंह राणा, अतुल वशिष्ठ, राजबीर सिंह चौहान, राकेश चौहान, शिव मंदिर समिति से शशि भूषण पाण्डे सहित साथी, व्यापार मंडल से अजय मालिक, विभिन्न संस्थाओं से एल एस रावत, सी पी सिंह, उपेन्द्र शर्मा, बी पी गुप्ता, पी पी धस्माना, प्रवीण कुमार , वकील शर्मा, एस पी मौर्य, अशोक उपाध्याय, रीता चमोली, मनोज शुक्ला आदि सहित सैकड़ों की संख्या में शिवालिक नगर निवासी उपस्थित रहे ।
आयोजन को सफल बनाने में सामुदायिक केंद्र के उपाध्यक राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष शरत चंद्र, सदस्य अवधेश शर्मा, नेपाल गुप्ता, श्रीमती सर्वेश रानी चौहान, रविन्द्र चौहान, ओमप्रकाश, जय ओम गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *