हरिद्वार-आज एचईसी कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के ‘टैक्नोमाइण्ड क्लब‘ द्वारा ‘बैटलग्राउण्ड कप लीग‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने ई-स्पोर्ट के द्वारा टीम वर्क, स्ट्र्ेटजी, अपब्रेकेबल विल टू विन का हुनर प्रस्तुत किया। इसमें लगभग 24 टीमों ने प्रतिभाग किया।

तीन राउण्ड के बाद निर्णायक मण्डल द्वारा टीम ‘नाईन‘ नमित रावत, प्रेम, आकाश व रमणीत ने प्रथम, टीम ‘एटीन‘ वंश, आदर्श, पंकज व अनमोल ने द्वितीय, टीम ‘टवन्टी-वन‘ शाहजहान, शोएब, राहुल व सन्नी ने तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को ट्र्ॉफी व नकद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित किया।

यह आयोजन ‘टैक्नोमाइण्ड क्लब‘ के हैड मोहन दास, सब हैड-उत्कर्ष कौशिक, अकांक्षा चौहान, उमीषा त्यागी, राजा मनीष, पूजा चौहान व साक्षी अग्रवाल आदि द्वारा किया गया। इस आयोजन में क्लब के सदस्यों अंश, ओम, अमन, कनिका, कृतिका, अजय, सुयश, अभिषेक, मुस्कान, पुष्पेन्द्र आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *