दिनांक-08.03.2025 हरिद्वार
आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में ‘अन्तर्राष्ट्र्ीय महिला दिवस‘ के उपलक्ष्य एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने हिन्दी विभाग शिक्षिका सुनीति त्यागी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डा0 तृप्ति ने कहा कि यह दिवस सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मान एवं मान्यता देने के लिये मनाया जाता हैं
कार्यक्रम में ‘लिट्र्ेचर क्लब‘ के छात्राओं ने कविता, गीत व स्पीच आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्राओं ने नारी के जीवन दर्शन पर एक नृत्य नाटिका ‘समझौता‘ प्रस्तुति दी जिसमें प्रगति, स्वाति, कशिश, देव, नित्या, खुशबु, काजल, रिया, सलोनी आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने फन गेम्स में हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में नीलम वर्मा, रितु मोदी, दीपशिखा वोहरा, वन्दना सैनी, दीपाली अग्रवाल, रश्मि सक्सेना, डा0 तनु चन्द्रा, डा0 निधि डा0 निधि जोशी, साक्षी, रीना आदि शिक्षिकांए शामिल रही।