5/3/25 हरिद्वार
गुरुकुल कांगड़ी के अभियान्त्रिकी संकाय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने छात्रों एवं स्वयंसेवकों को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली युवा संसद कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने स्वयंसेवकों को युवा संसद में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि युवा संसद के माध्यम से छात्र लोकतांत्रिक मूल्यों, नीति निर्माण प्रक्रिया और राष्ट्रीय मुद्दों की गहरी समझ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को अपनी नेतृत्व क्षमता और सामाजिक चेतना को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया कि एनएसएस इकाई द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता (युवा संवाद) का आयोजन 7 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में छात्र “विकसित भारत” सहित विभिन्न समसामयिक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन युवा संसद के लिए किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी ने स्वयंसेवकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 मार्च 2025 है।
इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक विनोद सिंह, आयुष यादव, अभिनव सिंह, आयुष, अश्वनी गौतम, नितिन जोशी, मृणाल, राघव आदि ने प्रतिभाग लिया।