हरिद्वार 

दिनांक 14.11.2024 को कोतवाली रानीपुर पर वादी राजीव मदान पुत्र तिलक राम नि0 128 बिल्केश्वर कालोनी कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा उनकी शिवालिक नगर एस-39 में Cake’s & bake’s दुकान में अज्ञात चोरो द्वारा नकदी व मोबाइल फोन चोरी होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 466/24 धारा 305(1) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना अनावरण हेतु कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा अज्ञात अभि0गण की तलाश एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरो का किया गया, जिसमें उक्त घटना को अन्जाम देने वाले एवं वादी मुकदमा की दुकान में पूर्व में नौकरी करने वाला प्रदीप सिंह पुत्र स्व०-राजबीर सिंह निवासी ग्राम खुर्रमपुर भमोरी थाना वजीरगंज जनपद बदायू उ0प्र0 का नाम प्रकाश में आया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा कई बार दबिशे दी गयी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 ₹ का ईनाम घोषित किया गया।

ईनामी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.03.2025 मुखबिर की सूचना पर ईनामी अभियुक्त को जे0के0टी0 आउटर शिवालिक नगर रोड़ से देवनगर जाने वाली सडक से दबोचा गया।

अभियुक्त के कब्जे से 12,00 रू0 नगदी व चोरी किये गये पैसो से लिये गये जूतो की बरामदगी की गयी।

अभि0 वर्ष 2024 में अपने गांव से हरिद्वार काम के लिये आया था, और शिवालिक नगर हरिद्वार में एक बेकरी केक्स एण्ड बेक्स पर काम पर लगा और सितंबर 2024 में काम छोड़ वापस अपने गांव बदांयू चला गया। वहाँ पर गांव की दुकान में उधारी ज़्यादा होने पर उधारी चुकाने के लिए गाँव के अन्य ०२ लड़कों के साथ हरिद्वार आकर बेकरी शॉप पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। साथी अभि0गण की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार अभि0 व घटना में शामिल अभि0गण के विरूद्ध के विरूद्ध धारा 331(4),317(2),3(5) B.N.S की बढोत्तरी की गई।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- प्रदीप सिंह पुत्र स्व०-राजबीर सिंह निवासी ग्राम खुर्रमपुर भमोरी थाना वजीरगंज जनपद बदायू
*बरामदगी-*
1- नगदी 1200 रू0

*फरार अभियुक्त-*
1. अरूण पुत्र सुखलाल निवासी खुर्रमपुर भमोरी थाना वजीरगंज जनपद बदायू
2. शिवा उर्फ नन्हू पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ बबले निवासी उपरोक्त
*पुलिस टीम-*
१. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. उ0नि0 विकास रावत
3. हे0का0 प्रदीप
4. हे0का0 गोपीचन्द
5. पी0आर0डी0 अरविन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *