दिनांक-25.02.2025   हरिद्वार 

 

आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में ‘साहित्यिक क्लब‘ के द्वारा ‘भारतीय भाषा संस्कृति नवरंग‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल व क्लब हैड सुनीति त्यागी द्वारा मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सर्वप्रथम ‘भारत दर्शन‘ नृत्य नाटिका के द्वारा भारत के पारम्परिक नृत्यो का मंचन किया गया जिसे कशिश दत्ता, प्रगति, वाहिनी, महीमा, नित्या, लक्षिता, खुशी, गरीमा, स्वाति आदि छात्राओं ने प्रस्तुत किया। अन्य कार्यक्रम ‘गीतमाला‘ में छात्रों ने गीतों की प्रस्तुति दी जिसमें खुशबु, खुशी आदि छात्रायें शामिल हुई। शिवरात्रि के शुभअवसर पर छात्रों द्वारा शिव पार्वती दर्शन पर प्रस्तुति दी जिसमें प्रगति व स्वाति आदि शामिल थी।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय भाषाओं के अक्षर वर्णमाला के माध्यम से छात्रों बहुत ही खुबशुरत रंगोली बनायी। निर्णायक मण्डल द्वारा जाहन्वी व नैन्शी का रंगोली में विजेता घोषित किया गया।
इस आयोजन में साहित्यिक क्लब के सदस्य डा0 गौरव हटवाल, डा0 निधी, डा0 तनु चन्द्रा, करूणा नेहरा, रश्मि सक्सेना सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *