दिनांक 06.02.2025 हरिद्वार
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में दो दिवसीय स्पोर्टस मीट ‘र्स्पधा-2025‘ का आयोजन होने जा रहा है। यह स्पोर्टस मीट दिनांक 7 व 8 फरवरी का आयोजित की जायेगी जिसमें संस्थान के छात्र क्रिकेट, बैडमिण्टन, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व रिले) आदि खेलों में प्रतिभाग करेंगे।
डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि संस्थान में स्पोर्टस मीट प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेलो के प्रति प्रेरित करना एवं शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाना है।