दिनांक-06.02.2025 हरिद्वार 

आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के बीसीए के लगभग 80 छात्रों ने रूबिको टैक, सिडकुल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस विजिट का उद्देश्य छात्रों को आईटी इण्डस्ट्र्ीज की कार्यप्रणाली से अवगत कराना और उनके व्यावहारिक ज्ञान को बढाना था।

रूबिको टैक के एचआर सुश्री नेहा, श्री केविन कुंदन, सुश्री कनिका व सोफ्टवेयर इंजिनियर श्री अनमोल ने छात्रों स्वागत किया ओर उन्हें सोफ्टवेयर डेवलेपमैन्ट, कैरियर ग्रोथ और आईटी इण्डस्ट्र्ीज के नवीनतम रूझानों की जानकारी दी। छात्रों ने कम्पनी के विभिन्न विभागों का दौरा किया और प्रोफेशनल्स से जानकारी प्राप्त कर अपने तकनीकी ज्ञान को समृद्ध किया। इस भ्रमण से छात्रों को आईटी क्षेत्र में अपने कैरियर संभावनाओं को समझने में मदद मिली और वे इंडस्ट्र्ी के व्यावहारिक अनुभव से प्रेरित हुए।

कॉलेज की डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने कहा की छात्रों के इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उद्योग जगत से जोडना है। छात्रों का नेतृत्व ट्र्निंग एवं प्लेसमैन्ट अधिकारी कीर्ति हंस व अकांक्षा चौहान, उमीषा त्यागी, राजा मनीष आदि शिक्षकगणों ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *