आज दिनांक 21 जनवरी, 2025 को जयपुर में एम०एन०आर०ई०, भारत सरकार द्वारा आयोजित नवीकरणीय ऊर्जा की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक (Regional Review Meet on Renewable Energy) सम्पन्न हुई जिसमें पी०एम० सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के साथ-साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्रों में राज्यों की भागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। उक्त बैठक में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से श्री मीनाक्षी सुन्दरम, आई.ए.एस. सचिव (ऊर्जा), श्रीमती रंजना राजगुरू, आई.ए.एस., अपर सचिव (ऊर्जा) व निदेशक (उरेडा) एवं श्री अनिल कुमार, प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस बैठक में यूपीसीएल के प्रबन्ध निदेशक श्री अनिल कुमार जी को उत्तराखण्ड राज्य में पी०एम० सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत इन्सेंटिव प्राप्त करने के लिये कुल रू0 9.47 करोड़ के चैक सौंप कर श्री प्रहलाद जोशी, कैबिनेट मंत्री, एम०एन०आर०ई० द्वारा सम्मानित किया गया जोकि न केवल यूपीसीएल अपितु पूरे प्रदेश के लिये एक गौरव का विषय है। माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन को अपनी प्रभावी कार्यप्रणाली, तत्परता और विकास के प्रति समर्पण के लिये यह सराहना मिली है। प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल ने कहा कि ‘हम आदरणीय सचिव (ऊर्जा) जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड राज्य के दूरस्थ इलाकों में सौर ऊर्जा का विस्तार कर न केवल बिजली की कमी को दूर कर रहे हैं बल्कि एक स्वच्छ और सतत् ऊर्जा भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मिली सराहना और प्रोत्साहन हमारे लिये गर्व का विषय है और हम इस सफलता को और भी व्यापक बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
उत्तराखण्ड राज्य को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में नई दिशा देने की राह में उपभोक्ताओं के घरों पर रूफ टॉप सोलर संयत्रों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। हाल ही में श्री सुदीप जैन, आई.ए.एस., अपर सचिव, एम०एन०आर०ई०, भारत सरकार के पत्र जो कि प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल को सम्बोधित है, के माध्यम से भी यूपीसीएल के अद्वितीय कार्यों की सराहना की गई है जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना की प्रभावशीलता को बढ़ाने एवं उपभोक्ताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु यूपीसीएल द्वारा उल्लेखनीय प्रयास किये गये हैं।
बता दें कि “पी०एम० सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना” भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके अन्तर्गत घरेलु श्रेणी के उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर रूफ टॉप संयंत्रों की स्थापना की जा रही है तथा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। इस योजना में 1 KW की क्षमता वाले संयत्र के लिये रू० 50,000 (केन्द्रांश रू0 33,000+राज्यांश रू0 17,000), 2 KW की क्षमता वाले संयत्र के लिये रू0 1,00,000 (केन्द्रांश रू० 66,000+राज्यांश रू0 34,000) तथा 3 KW की क्षमता वाले संयत्र के लिये रू0 1,36,800 (केन्द्रांश रू0 85,800+राज्यांश रू0 51,000) तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
योजना के अन्तर्गत रूफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापित किये जाने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर उपभोक्ताओं के आवेदनों के ससमय निस्तारण हेतु यूपीसीएल उत्तराखण्ड राज्य में एक नोडल इकाई के रूप में कार्य कर रहा है। जिसमें इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु श्री आशीष अरोड़ा, मुख्य अभियन्ता (जानपद) द्वारा सोलर सैल के नोडल अधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। वर्तमान में पी०एम० सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के घरों पर लगभग 48 मेगावाट क्षमता के कुल 13454 सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं। उपभोक्तागण योजना से जुडकर अधिक से अधिक लाभान्वित हो रहे हैं जिसमें वर्तमान तक सोलर रूफ टॉप संयंत्र लगवाने वाले उपभोक्तागण रू0 110 करोड़ से अधिक की सब्सिडी प्राप्त कर चुके हैं। प्रदेश में पी०एम० सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफ टॉप सोलर लगाने में यूपीसीएल इस साल के लक्ष्य से आगे चल रहे हैं। इस योजना को ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिये सौर समृद्ध उत्तराखण्ड अभियान भी शुरू किया है। उत्तराखण्ड सरकार का ऊर्जा विभाग इस अभियान को उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि० और उत्तराखण्ड नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) के साथ मिलकर संचालित कर रहा है।