दिनांक 05.10.2024

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के बीएससी, एमएससी के छात्रों ने थैमिस मैडीकेयर, सिडकुल का शैक्षिक औद्योगिक भ्रमण किया।   कम्पनी के जीएम एचआर श्री प्रवीण आत्रे छात्रों को कम्पनी में भ्रमण की अनुमति प्रदान की। श्री प्रवीण आत्रे ने बताया कि कम्पनी में टेबलेट, इंजेक्शन, कैप्सूल आदि एलोपैथिक ड्र्ग्स का निर्माण किया जाता है। छात्रों ने वहॉ दवाईयों की निर्माणशाला, पैकेजिंग, लेबलिंग आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। छात्रों को उत्पाद निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले रॉ मैटिरियल के बारे में अवगत कराया गया। इस औद्योगिक भ्रमण का मुख्य उदेद्श्य छात्रों को गुड्स मैन्यूफैक्चरिंग प्रैक्टिसिस के बारे में अवगत कराना था। 

डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि इस औद्योगिक भ्रमण से छात्रों को मेडिसिन निर्माण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई। छात्रों के साथ ट्रे्निंग एवं प्लेसमैन्ट अधिकारी कीर्ति हंस, डा0 कमलकान्त आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *