हरिद्वार समाचार– चैकी जगजीतपुर थाना कनखल पुलिस द्वारा चैकी जगजीतपुर क्षेत्र ग्राम जियापोटा, पंजनहेड़ी से चोरी छिपे रेत, बजरी से भरकर जा रहे टैक्टर मय ट्राली को रोक कर चेक किया गया तो 03 ट्रेक्टर चालक के पास खनन से संबंधित कोई भी कागजात नही मिल पाए तथा 02 टैक्टर ट्राली पर अतिरिक्त भार से अधिक माल भरा हुआ था। चैकी प्रभारी मय टीम द्वारा मौके पर 03 ट्रेक्टर मय ट्राली को अवैध खनन तथा 02 टैक्टर ट्राली को सीज कर कारवाही की गई।
पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री कमल कुमार लुंठी
2. व0 उ0 नि0 श्री राजेन्द्र सिंह रावत
3. ेप पब सत्येंद्र नेगी चैकी प्रभारी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार।
4. का0 जयपाल सिंह