हरिद्वार
दिनांक 19/12/2023 को ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी अमित पुंडीर की दुकान का ताला तोड़कर सैमसंग, आईफोन, ओप्पो, वीवो ब्रांड मोबाइल फोन तथा एसेसरीज चोरी प्रकरण में मिली शिकायत के आधार पर थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 674/2023 धारा 457/380 आईपीसी अभियोग पंजीकृत किया गया था।
गंभीरता मसले के जल्द खुलासे के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देश पर थाना सिड़कुल व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई तथा घटनास्थल के आसपास भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए।
जुटाई गई जानकारी के आधार पर रवाना हुई पुलिस टीम ने गैर प्रांत शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में संदिग्ध व दर्जन भर मुकदमों में आरोपी अशोक के जीजा के घर पर दबिश देकर कथित चोर अशोक शर्मा को दबोचा।
आरोपी द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना करने की बात स्वीकार करने पर अशोक की निशांदेही पर 06 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
*विवरण आरोपित-*
अशोक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ग्राम बेदाखेड़ा थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
*अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 316 /2017 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट चालनी थाना नीमगांव जनपद लखीमपुर खीरी
2. मु0अ0सं0 312/ 17 धारा 394 /411 आईपीसी चालानी थाना नीमगांव जनपद लखीमपुर खीरी
3. मु0अ0सं0 455/ 17 धारा 394/ 411 चालानी थाना गोला खीरी जनपद लखीमपुर खीरी
4. मु0अ0सं0 1295/17 धारा 392/ 411 चलानी थाना कोतवाली नगर लखीमपुर खीरी
5. मु0अ0सं0 285 /15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना कोतवाली नगर लखीमपुर खीरी
6. मु0अ0सं0 210 15 धारा 392 411 आईपीसी लखीमपुर खीरी
7. मु0अ0सं0 215/ 15 धारा 379/ 411 आईपीसी चालानी थाना लखीमपुर खीरी
8. मु0अ0सं0 316 /15 धारा 307 /401 /411 आईपीसी चालानी थाना गोलाखेड़ी जनपद लखीमपुर खीरी
9. मु0अ0सं0 360 2019 धारा 392 411 आईपीसी चालानी थाना गोला लखीमपुर खीरी
10. मु0अ0सं0 80 /2020 धारा 307 आईपीसी पुलिस मुठभेड़
11. मु0अ0सं0 51 /2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना भीरा लखीमपुर खीरी
12. मु0अ0सं0 53/ 2020 धारा 41 /102 सीआरपीसी
13. मु0अ0सं0 50 2020 धारा 307 आईपीसी चालानी थाना भीरा जनपद लखीमपुर खीरी
14. मु0अ0सं0 2/18 धारा 2 /3 गैंगस्टर एक्ट थाना हैदराबाद
15. मु0अ0सं0 674/2023 धारा 380/ 457 आईपीसी चालानी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
16. मु0अ0सं0 204/23 धारा 380 457 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
*बरामद फोन-*
1. आईफोन 15 एप्पल
2. आईफोन 13 एप्पल
3. आईफोन 15 एप्पल
4. सैमसंग A /34
5. INFINIX एक्स06517
6. REALME -RMX 3690
*पुलिस टीम-*
1. निरीक्षक ऐश्वर्यपाल (प्रभारी C.I.U.)
2. SO सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी
3. SI रंजीत तोमर (ANTF)
4. SI प्रकाश चंद
5. SI इंद्र सिंह
6. C. गजेंद्र थाना सिडकुल
7. C. नरेंद्र सिंह (CIU हरिद्वार)
8. C. उमेश कुमार (CIU हरिद्वार)
9. C. वसीम (CIU हरिद्वार)
10. C. त्रिभुवन (CIU हरिद्वार)