हरिद्वार

एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्टस मीट ‘स्र्पधा-2024‘ में आज द्वितीय दिन क्रिकेट, बैडमिंटन, वालीबाल, टग आॅफ वार, 100 व 400 मीटर रेस व एथलेटिक्स आदि खेलों के सेमीफाईनल व फाईनल मुकाबले खेले गये।
निदेशक श्री विकास गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय स्पोर्टस मीट ‘स्र्पधा-2024‘ में आज द्वितीय दिन बैडमिंटन के पुरूष वर्ग में मुकाबलों में बीसीए के अमन वर्मा ने फाईनल मुकाबला जीता। महिला वर्ग में प्रभमीत कौर ने खिताब अपने नाम किया।

एथलेटिक्स के महिला वर्ग मुकाबलों में संध्या कटारिया 100 मीटर फर्राटा की चैम्पियन बनी, वही पुरूष वर्ग में 100 मीटर में घ्रुव एवं अमन संयुक्त रूप से चैम्पियन बने। 400 मीटर रेस में कार्तिक राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व महिला वर्ग में पलक ने बाजी मारी।

‘टग आॅफ वाॅर‘ मुकाबलों के महिला वर्ग फाईनल में ने ईशा राठी की टीम ”बी“ ने टीम ”ई“ को हरा कर फाईनल जीता, विजेता टीम में संजना, पलक,ं निधि, अनीषा, कनिका व गार्गी आदि खिलाडी शामिल थे।

वाॅलीबाल प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग फाईनल में श्याम की टीम ने नितिन की टीम ‘को हराया, विजेता टीम में आदित्य असवाल, राहुल भटट्, श्याम शाह, वाशु, अंशप्रित, अभिषेक व मनन आदि शामिल थे।

संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी व वाईस चेयरमैन श्री अमित चैधरी ने दो दिवसीय स्पोर्टस मीट के सफल आयोजन पर सभी शिक्षकों एवं खिलाडियों को बधाई दी।
निदेशक श्री विकास कुमार ने कहा कि दो दिवसीय खेल आयोजन सम्पन्न होने के उपरान्त सभी खिलाडियों को पुरूष्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। इस खेल आयोजन में स्पोर्टस इंचार्ज हिमांशु सैनी, मीनाक्षी, अशोक, उमीशा, सागर, कुमार प्रीत, कमलकान्त, दीपशिखा, राहुल, दिव्यांशी, नेहा , वैष्णवी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *