हरिद्वार
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार ने अभियांत्रिकी एवम प्रौद्योगिकी संकाय, गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में विकसित भारत के एनएसएस की भूमिका पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विरेंद्र दत्त सेमवाल ने छात्रों को विकसित भारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वाहन किया। उन्होंने उत्तराखंड में स्वदेशी तकनीकी के माध्यम से विभिन्न उत्पादों को जानकारी साझा की। उन्होंने कहा की गुरुकुल जैसे विश्वविख्यात संस्थान से एनएसएस स्वयंसेवकों का भव्य आयोजन करना स्वयंसेवकों की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। संकायाध्यक्ष डॉ सुनील पंवार ने एनएसएस छात्रों को विकसित भारत निर्माण के लिए सहयोग देने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि गुरुकुल के छात्रों का विकसित भारत बनाने का उद्देश्य जरूर पूरा होगा। यांत्रिकी के विभागाध्यक्ष डॉ० संजीव लांबा ने छात्रों को विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीकी का बेहतर उपयोग एवम नवोन्मेष के लिए प्रेरित किया। डॉ० सुयश भारद्वाज ने उन्नत भारत अभियान का जिक्र करते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों को सराहा। डॉ० एमo एमo तिवारी ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को विकसित भारत के विभिन्न आयामों पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। खेल प्रभारी डॉ० धर्मेंद्र बालियान ने खेल भावना का जिक्र करते हुए देश सेवा में एकजुट रहने का आह्वाहन किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मयंक पोखरियाल ने स्वयंसेवको को विकसित भारत की शपथ दिलाई। कार्यक्रम विकसित भारत पर केंद्रित था जिसमे प्रबुद्ध जनों के व्याख्यान आयोजित किए गए। व्याख्यान के बाद स्वयसेवको को विकसित भारत मेगा प्रदर्शनी के भ्रमण भी कराया गया। कुलपति प्रो० सोमदेव शतांशु एवम कुलसचिव प्रो० सुनील कुमार ने सफल कार्यक्रम के लिए इकाई एवम संकाय को बधाई दी।