दिनांक- 16.02.2024
आज एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के बीसीए एव ंबीएससी (एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया) पाठ्यक्रमों के छात्रों को ‘रूबिको आई.टी प्रा0 लिमिटेड‘, सिडकुल का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। काॅलेज के निदेशक श्री विकास गुप्ता ने छात्रों को संस्थान से रवाना किया।
रूबिको कम्पनी के एचआर नेहा, सीनियर वैब डवलपर कुन्दन नेगी एवं वैब डवलपर गगन ने छात्रों को आईटी कम्पनी का भ्रमण कराया एवं बताया कि यह कम्पनी उत्तराखण्ड की प्रतिष्ठित साफटवेयर कम्पनी है और यहाॅ साॅफटवेयर डिजाईन किये जाते है। छात्रों को फं्रन्ट एंड एवं बैक एंड टैस्टिंग, मोबिल एप्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस औद्योगिक भ्रमण में छात्रों के साथ उमिषा त्यागी, अंकाक्षा चैहान, विनायक सुयाल एवं हिमांशु सैनी आदि शिक्षकगण छात्रों के साथ उपस्थित थे।