हरिद्वार
भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं भगवान काल भैरव-महंत कौशलपुरी
हरिद्वार, 2 दिसम्बर। कनखल स्थित श्री काल भैरव मंदिर आश्रम आशारोड़ी में भैरव अष्टमी धूमधाम से मनायी जाएगी। श्री काल भैरव मंदिर के महंत कौशलपुरी महाराज ने बताया कि पांच दिसम्बर को सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में भव्य रूप से भैरव अष्टमी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रामायण का अखण्ड पाठ, हवन यज्ञ आदि कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे। पांच दिसम्बर को भैरव अष्टमी पर भगवान भैरव की विशेष पूजा अर्चना और संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अखाड़ा परिषद और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज सहित सभी अखाड़ों के संत महापुरूष और श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। महंत कौशलपुरी महाराज ने बताया कि भैरव अष्टमी के दिन ही भगवान शिव ने काल भैरव के रूप में अवतार लिया था। भगवान काल भैरव की पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना और आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। सभी को श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान काल भैरव की आराधना करनी चाहिए। कुंभ मेला 2021 में अपर मेला अधिकारी के पद पर तैनात रहे सरदार हरबीर सिंह ने पत्नि सहित काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की और महंत कौशल पुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। हरबीर सिंह ने कहा कि भगवान शिव के अंश काल भैरव भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।