हरिद्वार-एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीटॅयूशन्स, हरिद्वार में आज ‘सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय‘ (एमएसएमई) द्वारा ‘उद्यमिता विकास‘ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी श्री पुष्कर सिंह बिष्ट, सहायक निदेशक, एमएसएमई-डीएफओ, हल्द्वानी उपस्थित हुए। जिनका स्वागत कॉलेज के निदेशक (ट्र्ेनिंग एवं प्लेसमैन्ट) विकास गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर किया।

श्री बिष्ट ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए एमएसएमई से सम्बन्धित बहुत जानकारियॉ छात्रों से साझा की एवं बताया कि किस प्रकार वह उद्यमिता की शुरूआत कर सकते हैं और उद्यमिता में अपना एक मुकाम हासिल कर सकते हैं। छात्रों ने भी उनसे उद्यम विकास पंजीकरण सम्बन्धी सवाल पूछे। कॉलेज निदेशक (ट्र्ेनिंग एवं प्लेसमैन्ट) विकास गुप्ता ने कहा कि एचईसी संस्थान में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य कॉलेज में अध्ध्यनरत् छात्रों को उद्यमिता विकास जैसे अवसर प्राप्त हो सकें और छात्रों को एमएसएमई के साथ इस प्रकार की योजनांए जिनमें उद्यम रजिस्ट्र्ेशन कर लाभ प्राप्त कर सकें।
संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने इस सफल आयोजन हेतु उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकगण को प्रोत्साहित किया एवं अपनी शुभकॉमनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों के साथ वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल, कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सुशील, विज्ञान विभाग की समन्वयक डा0 शिवानी एवं कला संकाय के समन्वयक गौरव हटवाल उपस्थित थे। मंच का संचालन सुनीति त्यागी एवं दीपशिखा बोहरा ने किया।
इस आयोजन में तारा सिंह, मेहुल, ललित जोशी, लवीना, शुभ्रा, नुपुर, स्वपनिल, वन्दना आदि शामिल थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *