हरिद्वार
//इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मंडलीय शाखा प्रमुख नीरज कंसल आज हरिद्वार पहुंचे जहां पर उन्होंने एलपीजी सिलेंडर के नए प्रारूप के बारे में बताया उन्होंने कहा बताया कि यह नया एलपीजी सिलेंडर दुर्घटना और अचानक ब्लास्ट हो जाने जैसी घटना से अलग है यह सिलेंडर वजन में काफी कम है जिसके कारण ग्रहणी से आसानी से उठा सकती हैं इसके साथ-साथ महिलाओं की रसोई में जो सिलेंडर से लाल निशान पड़ जाते हैं वह भी सिलेंडर से नहीं पड़ेंगे सबसे बड़ी बात सिलेंडर की यह है कि जब सिलेंडर में आग लग जाती है तो उसके फटने की संभावना से काफी जनहानि की संभावना रहती है लेकिन यह सिलेंडर मॉम की बत्ती की भांति आग लगने पर पिघल जाएगा आज हरिद्वार से इसकी शुरुआत की गई है और जल्द ही उत्तराखंड के सभी इंडने के स्टोर पर इसकी उपलब्धता दर्ज कराई जाएगी
बाइक नीरज कंसल डिविजनल हेड इंडियन ऑयल देहरादून