हरिद्वार समाचार-26 जनवरी का झंडा धूमधाम के साथ फहराया गया शिवसेना जिला इकाई जिला प्रमुख अशोक शर्मा की अध्यक्षता मैं हर की पौड़ी का झंडा चंद्रशेखर चौहान प्रदेश महासचिव ने फहराया पीठ बाजार ज्वालापुर का झंडा सीताराम प्रजापति वरिष्ठ शिवसेना नेता ने फहराया अशोक शर्मा ने देश को आजाद कराने वालों के राष्ट्रीयगान के बाद जमकर नारे लगवाए और उनको याद किया गया हर की पौड़ी पर अशोक शर्मा ने बोलते हुए कहा की हमारे देश को आजाद कराने वालों की कुर्बानी हरगिज जाया नहीं जाने दी जाएगी जैसे कि हिटलर शाही सरकार मोदी सरकार ने किसानों का शोषण किया हुआ है दिल्ली के अंदर ऐसी सरकार को देश की जनता जल्दी उखाड़ कर देश की जनता जवाब देगी देश को आजाद कराने के लिए हमारे महापुरुषों ने बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दी है उनको याद करते हुए कहा कि हमारे महापुरुषों ने देश आजाद कराया और अपनी कुर्बानियां भारत देश के लिए निछावर कर दी है लेकिन आज का समय ऐसा लग रहा है हिटलर शाही सरकार है हमारे देश के बड़ों की कुर्बानियों की वजह से देश आजाद हो गया था और सरकार ने संविधान का खुलकर मजाक उड़ा रखा है संविधान के अनुसार कोई भी कार्य नहीं हो रहा है बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी है पूंजी पतियों को भी अपनी सरकार में लाभ पहुंचा रही है और देश का किसान आज दिल्ली की रोड ऊपर धरना प्रदर्शन कर रहा है अपनी राजनीति का षड्यंत्र रच कर बीजेपी सरकार किसान को बर्बाद करना चाहती है जनता को भी बर्बाद कर दिया है शिवसेना पार्टी ऐसा हरगिज होने नहीं देगी शिवसेना जिला प्रमुख अशोक शर्मा ने सभी शिवसैनिकों से यह भी अहवान किया कि आज शिवसेना पार्टी महाराष्ट्र के अंदर जनता हित के काम कर रही है सरकार बड़ी मजबूती के साथ चल रही है अपनी पार्टी को हरिद्वार के अंदर मजबूत करना है सभी लोगों ने शर्मा के नेतृत्व में पार्टी मजबूत करने का संकल्प लिया और सब एकजुट उत्तराखंड केंद्र सरकार की गलत नीतियों का सड़कों पर उतरकर पर्दाफाश करेगी संजय चौहान जिला उप प्रमुख ने कहा शिवसेना ही एक ऐसी पार्टी है जो कहती है करके दिखाती है हमेशा जब जब सरकार ने जनता का शोषण किया अपनी हिटलर साई गिरी से शिवसेना ने समय-समय पर धरने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेतन करने का काम किया है जल्द ही शिवसेना जिला हरिद्वार के अंदर मजबूती के साथ उभर कर जनहित के कार्य कराने का काम पार्टी करेगी सभी कार्यकर्ता एक होकर पार्टी को मजबूत करेंगे झंडे में शिरकत करने वालों में नरेंद्र कुमार शर्मा मास्टर जगपाल संजय भाटी वेद प्रकाश सैनी सीताराम प्रजापति अनिल कुमार गुप्ता आबाद कुरैशी राजेश भट्ट महेश पंजवानी डॉक्टर अतर सिंह चौधरी अमरदीप मुनिया रवि बक्शी बबलू शर्मा विशाल शर्मा मुकेश उपाध्याय प्रभात चौहान नजीम कुरेशी दिलशाद कुरेशी इसरार मंसूरी आदि लोग उपस्थित थे नरेश दीवान