हरिद्वार- हरिद्वार में शहर से लेकर गांव तक जगह जगह पानी भर गया है गैंडी खता में गैस गोदाम भगवान सिंह रावत के घर के पास भी पानी भरा है जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पोखरियाल मंडल महामंत्री युवा मोर्चा विनोद सभी युवा युवा साथियों का कहना यह है कि कहीं बार एनएचआई को पत्र से अवगत कराया मौके पर भी दिखाया परंतु कोई भी सुनवाई नहीं होती है अगर यह 1 सप्ताह के अंदर ही सुनवाई नहीं हुई तो जिला अधिकारी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा व एनएचआई जाम किया जाएगा