हरीद्वार
आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में नौंवे ‘अन्तर्राष्ट्र्ीय योग दिवस‘ के उपलक्ष्य में संस्थान के छात्र-छात्रांओ, शिक्षकों एवं एनएसएस स्वंयसेवियों ने संस्थान में योगाभ्यास किया। योग विभाग की प्रमुख डा0 मोनिका शर्मा ने उपस्थित सभी को सुर्यनमस्कार, गोमुखासन, वृक्षासन, ताडासन, उष्ट््रासन आदि योगासनों का अभ्यास कराया एवं बताया कि निरन्तर योगा करने से काया को कैसे निरोगी रख सकते है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं सभी को निरन्तर योगा करने का संकल्प भी कराया।
संस्थान के डायरेक्टर डा0 प्रशांत गौरव ने सभी को योग दिवस की शुभकामना दी। इस योग कार्यक्रम में दीपशिखा, नुपुर, सारिका चौधरी, अमन राजपूत, हिमांशु सैनी आदि शिक्षक एवं सलोनी, सुहानी, स्वाति, कनिका, कार्तिकेय, वरूण, खुशी, हिमांशु, श्रुति, कंचन व प्रिंस आदि छात्र/छात्रांये उपस्थित थे।