देहरादून दिनांक 18 जून 2023 मुख्य सचिव एस.एस. संधू ने आज लाखामण्डलइ धार्मिक पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि लाखामण्डल प्राचीन स्थल है तथा इसमें पर्यटन के दृष्टिगत विकास की बहुत संभावना है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से प्रयास किया जाएगा की लाखामण्डल के विकास को और अधिक गतिशील किया जाए तथा जो सुविधा की कमी है उसको पूरा किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ एस के बरनवाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।