हरीद्वार

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर की एनएसएस की इकाई के स्वंयसेवियों द्वारा शीतला माता घाट पर ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस‘ के उपलक्ष्य में एक नुक्कड नाटिका के माध्यम से आम जनमानस को अवगत कराया गया एवं इस संदर्भ में संकल्प भी लिया गया। संस्थान के एनएसस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में इकाई की अन्य अधिकारी मीनाक्षी सिंघल के साथ संयुक्त रूप से स्वंयसेवियों द्वारा रैली निकालते हुए शीतला माता घाट, दक्ष रोड पर एकत्रित होकर नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी साथ ही उपस्थित जनमानस को यह संकल्प भी कराया गया कि वह भी भविष्य में चाईल्ड लेबर के पक्ष में न रहे, छोटे-छोटे बालक जो मजदूरी कर रहे है उन्हें भी शिक्षा का अधिकार दें।
स्वंयसेवियों ने सभी जनमानस से अनुरोध किया कि वह भी अपने आसपास अगर इस प्रकार की कोई समस्या या इस प्रकार की कोई घटना होती है तो वह इसे रोकें, उसके स्वामी को एवं जितने भी सहयोग करने वाले हैं उनको इस संदर्भ में अवगत कराये की छोटे बच्चों को शिक्षा दिलाने में सहयोग करें ना कि उनसे काम करवायें। नुक्कड नाटिका का प्रस्तुतिकरण मनन, निहारिका,, शिवम, प्रियांशी, वैष्णवी, कार्तिक राणा, अंशिका, यश शर्मा आदि स्वंयसेवियों ने किया।
इस कार्यक्रम में स्पोर्टस इंचार्ज हिमांशु सैनी व शिक्षिका वैष्णवी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *