कनखल. हरीद्वार
दिनांक 06-06-2023 को कनखल पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्ट की तामील हेतु एक पुलिस टीम को कानपुर उत्तर प्रदेश से धोखाधडी 420/406 भादवि मे काफी लम्बे समय से वांछित चल रहे वारण्टीयों को दिनांक 07.06.2023 को कानपुर से पकड़ा गया।
*गिरफ्तार वारण्टी -*
(1) गिरीश पाण्डे पुत्र हरिनारायण पाण्डे निवासी प्रो0 मै0 वेदान्ता कॉम्पलेक्स फ्लैट न0 20 प्रथम तक बलॉक किडवई नगर कानपुर हाल निवासी लघु उद्योग कथा फैक्ट्री ग्राम जल्लापुर घाटमपुर रोड थाना संजेतीविधानसभा कानपुर देहात
(2) श्रीमती मधु पाण्डे पत्नी गिरीश पाण्डेय नि0 उपरोक्त
*2️⃣शान्ति व्यवस्था भंग करने मे 02 को भेजा जेल*
संदेश नगर अपार्टमेन्ट मे आप पडोस मे 02 व्यक्ति जो कि छोटी -छोटी बातों को लेकर आपस मे लडते झगडते रहते है।
आज दिनांक08.06.23
को दोनो व्यक्ति आपस मे लड झगड रहे थे जिससे शान्ति व्यवस्था भंग होने की अंदेशा देखते हुए उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- राजीब भारद्वाज पुत्र स्व0 नन्द किशोर नि0 संदेश नगर थाना कनखल हरिद्वार
2- रितेश अग्रवाल पुत्र पदम अग्रवाल नि0 संदेश नगर थाना कनखल हरिद्वार