हरिद्वार -हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में गुरुकुल महाविद्यालय मैं एक रैली का आयोजन किया गया जिनके नेतृत्व में रैली थी वह रैली में नजर नहीं आए और ना ही किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे रैली में विद्यार्थियों की संख्या थी कुछ स्टाफ भी मौजूद था बहुत कम संख्या में अन्य लोग भी थे इस रैली का मतलब जागरूकता के लिए था गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर पर रैली का आयोजन किया गया सोचने वाली बात यह है कि क्या गुरुकुल के विद्यार्थी ही संघर्ष करेंगे या अन्य लोग भी शामिल रहेंगे रैली में रैली जैसा जोश नजर नहीं आया अब देखना यह है कि आने वाले समय में क्या गुरुकुल महाविद्यालय का यह ग्रुप इसी तरह आंदोलन करेगा और गुरुकुल की संपत्ति को बचाएगा