बहादराबाद. हरीद्वार
दिनांक 17/05/2023 को सीनियर सिटीजन पलटू राम पुत्र गुरु दास निवासी गोविंदपुर वाजिदपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 80 वर्ष द्वारा उनके पुत्र राजकुमार व उसके छोटे लड़के दीपक तथा उनके भतीजे किशनपाल पुत्र सुखराम व उसके पुत्र अरुण निवासी गोविंदपुर वाजिदपुर द्वारा उनकी संपत्ति को लेकर तरह तरह से प्रताड़ित करने तथा बुजुर्ग व्यक्ति को खाना आदि नहीं देने तथा तरह तरह से परेशान करने के संबंध में थाना बहादराबाद पर शिकायत दी गई थी।
सीनियर सिटीजन की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा विपक्षी गणों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या *176/ 23 धारा 323/ 504 506 भादवि व 24 अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम 2007* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।