हरीद्वार- गुरुकुल महाविद्यालय फिर सुर्ख़ियों में है आज गुरुकुल महाविद्यालय के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि फिर से संस्था को खुर्दपुर करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं संस्था का ही दूसरा ग्रुप बाबा रामदेव के साथ मिलकर कोई योजना बना रहे हैं संस्था के एक पदाधिकारी ने तो यह भी कह डाला कि बाबा रामदेव उद्योगपति है प्रेस वार्ता में यह साफ नजर आया कि बाबा रामदेव के यहां 14 तारीख को होने वाली मीटिंग को लेकर गुरुकुल महाविद्यालय के पदाधिकारी चिंतित हैं कहां कि हम संस्था को खुर्द नहीं होने देंगे पूरी तरह विरोध करेंगे