हरीद्वार
दिनांक 31.01.2023 को शुभपाल पुत्र सोमपाल निवासी मोहनपुरा रुड़की द्वारा थाने पर सूचना दी कि 02 मोटर साईकिल सवार अज्ञात व्यक्ति उनके मोबाइल को छीनकर भाग गये जिस सम्बन्ध में थाने पर अभियोग पंजीकृत कर मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात व्यक्तियो की तलाश शुरु की गयी l
घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से जानकारी की गयी तो उक्त लुटे हुए मोबाइल पर नम्बर 9675801598 मोनू कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कुरडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार के नाम पर रजिस्ट्रट होना पाया गया l
जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.04.2023 को मोनू कुमार उपरोक्त के पते पर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त घटना को मोनू कुमार उपरोक्त के भाई सोनू कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कुरडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार व उसके एक अन्य साथी रोहित उर्फ किशन पुत्र मांगे राम निवासी कुरड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष द्वारा अंजाम दिया गया जिन्हे कुरड़ी मंगलौर से मोबाइल के साथ पकड़ते हुए पूछताछ की गई तो अभियुक्तों द्वारा अवगत कराया कि दिनांक 31.01.2023 को सोनू कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कुरडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार अपनी मोटर साइकिल में अपने साथी रोहित उर्फ किशन पुत्र मांगे राम निवासी कुरड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार के साथ मोहनपुरा रुड़की में आया था मोहनपुरा ऊंचे पुल के पास सोनू उपरोक्त मोटर साइकिल चला रहा था तथा मो0सा0 में पीछे बैठे रोहित उर्फ किशन ने पैदल-पैदल चल रहे शुभपाल से मोबाइल फोन लूटकर घटना को अंजाम दिया और मोबाइल फोन को सोनू उपरोक्त ने अपने पास रख लिये और उसके बदले 2500/- रुपये अपने साथी रोहित उर्फ किशन को दिये । जिस मोटरसाइकिल से हम गए थे वह मोटरसाइकिल मैंने बेच दी है l
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 146/2023 धारा 392/411 भादवि
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- सोनू कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कुरडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार
2-रोहित उर्फ किशन पुत्र मांगे राम निवासी कुरड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी का विवरण*
1- मोबाइल फोन ओपो के-10 IMEI नम्बर 865389059350935 व दितीय IMEI नम्बर 865389059350927
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 नितिन बिष्ट- कोतवाली रुड़की
2-अ0उ0नि0 बालम सिह- कोतवाली रुड़की
3-कानि0 184 टीकम सिह – कोतवाली रुडकी