हरीद्वार

ग्रामीण क्षेत्र में गैस चोरी की मिल रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए स्पष्ट दिशा निर्देशों के क्रम में थाना झबरेड़ा व सीआईयू रुड़की की संयुक्त पुलिस टीम ने सावधानीपूर्वक कार्रवाई करते हुए ग्राम सढौली में स्थित डीलक्स ढाबे पर गैस टैंकर से गैस निकालकर घरेलू गैस सिलेंडरों में भरने पर मौके से 03 अभियुक्तों को दबोचते हुए 08 घरेलू गैस सिलेंडर, 01 नोजल मय पाइप, 01 टैंकर कैप्सूल व अल्टो कार बरामद की गई।

उक्त गैस टैंकर को ट्रक चालक किशन पुत्र मनोज सिंह गाजियाबाद लोनी से भगवानपुर हरिद्वार लेकर आता रहता है। जिसमें से तीनो अभियुक्त डीलक्स ढाबे पर मानकों को ताक पर रखते हुए अवैध तरीके से टैंकर से गैस चोरी कर सिलेन्डर में गैस भरकर बेचते हैं।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
*1* रोहित कुमार पुत्र बुध सिंह निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा
*2* किशन पुत्र मनोज सिंह निवासी ग्राम फुलोखारी एचपीसीएल गेट भठिंडा पंजाब
*3* अमित कुमार पुत्र किरण पाल निवासी सढौली थाना झबरेड़ा हरिद्वार

*बरामदगी*
*१* घरेलू गैस सिलेंडर- 08
*२* 01 नोजल मय पाइप
*३* अल्टो कार

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 विपिन कुमार
2- कां0 कुंवर सिंह

*CIU टीम*
१- प्रभारी मनोहर भंडारी
२- हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला
३- हेड कां0 कपिल
४- कां0 महिपाल
५- कां0 रविंद्र
६- कां0 नितिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *