देहरादून – जौलीग्रांट से ऋषिकेश तक के सड़क निर्माण/सुधारीकरण कार्यों में लापरवाही/देरी पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा लोनिवि के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के विरुद्ध रानीपोखरी थाने में तहरीर दी गई थी। उक्त सूचना के असर एवं कार्यों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए लो.नि.वि द्वारा सड़क सुधारीकरण एवं गड्डा भरान कार्यों को पूर्ण करवाया लिया गया है, जिसके फलस्वरूप उप जिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा तहरीर वापस ले ली गई है तथा भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी गई है।