हरिद्वार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मिशन “नशामुक्त देवभूमि अभियान 2025” को सफल बनाने को गंभीर हरिद्वार पुलिस ने आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के जागरूक नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के नशे से सर्वाधिक प्रभावित चयनित मोहल्ला/कस्बा/गांव में चौपाल आयोजित की गई। जिसमें नशे से बचाव के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए प्रत्येक शनिवार आयोजित हो रही चौपाल में वीडियो के अतिरिक्त अन्य माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया।

इसी क्रम में आज जिले के पुलिस मुखिया द्वारा थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत ग्राम रोहाल्की की बड़ी चौपाल नामक जगह पर चौपाल आयोजित की।

इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह के बीच श्री अजय सिंह ने समाज में फैल रहे नशे के प्रभाव पर स्थानीय लोगों से गहन चर्चा करते हुए नशा उन्मूलन के लिए जनसहयोग मांगा। मुद्दे पर गंभीर श्री अजय सिंह ने जनता से संवाद के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि

*”सोसाइटी लेवल पर अगर जनता ठान ले तो ये संभव नही कि कोई नशे की पुड़िया बांटता फिरे पुलिस गंभीरता से अपना काम कर रही है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है इनके विरुद्ध आवाज उठाना। ये विरोध आप जितना जल्दी शुरु करें उतना बेहतर क्योंकि आज पड़ोसी का लड़का बिगड़ा है तो कल या परसों हमारा खुद का बच्चा भी हो सकता है”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *