हरिद्वार समाचार– हरिद्वार हाईवे पर हमेशा जाम बना रहता था बाहर से आने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को कई बार कई जगह जाम को झेलना पड़ता लेकिन अब समय आ गया कि हरिद्वार हाईवे को जाम से निजात मिलेगी एनएच 58 का काम कर रही कार्यदाई संस्था सेम इंडिया पुलों के निर्माण में लक्ष्य नजदीक है कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से बात करने पर पता लगा की इसी माह यानी वर्ष 2020 मैं कई पुलों को शुरू कर दिया जाएगा इसके अलावा शंकराचार्य चौक वाले फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया स्थानीय लोगों को भी अब सेम इंडिया पर भरोसा होने लगा है लोगों का कहना है कि लंबे समय इंतजार के बाद अब लगता है हाईवे का लाभ मिलना शुरू होगा और जाम से निजात मिलेगी कोरोना काल और कई तरह के विरोध के के चलते सेम इंडिया प्रगति के पथ पर अग्रसर है ऐसा देखने में आया है लगता लगता है मजिल नजदीक है