हरिद्वार- आदर्श युवा समिति द्वारा जगजीतपुर कनखल अपने कार्यालय में दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीपावली मिलन कार्यक्रम का उद्देश्य संस्था में विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित एवं सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देना रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित संस्था अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह द्वारा बताया गया कि दीपावली को विश्व भर में अलग-अलग उदेश्य के साथ मनाया जाता है कहीं दीपावली दिवाली और कहीं प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया जाता है दीपावली धन एवं प्रकाश का पर्व है जो सभी के द्वारा मनाया जाता है दीपावली मिलन कार्यक्रम में विभिन्न परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया, जिसमें ब्लॉक बहादराबाद में प्राथमिक विद्यालयों की दिशा एवं दशा बदलने के लिए मिशन सुनहरा काल के द्वारा संचालित चाइल्ड फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर वॉश एंड वुमन एंपावरमेंट प्रोग्राम की पूरी टीम को सम्मानित किया गया, बच्चों के अधिकार एवं सम्मान के लिए चाइल्डलाइन हरिद्वार की टीम को पुरस्कृत किया गया, ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ नल से जल के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम की पूरी टीम को पुरस्कृत किया गया लक्सर खानपुर में आपदा प्रबंधन पास टास्क फोर्स टीम का गठन करने हेतु आपदा प्रबंधन टीम को पुरस्कृत किया गया, लक्सर एवं खानपुर में प्राथमिक विद्यालय की दिशा एवं दशा सुधारने के लिए रिलैक्सो द्वारा संचालित मिशन परिवर्तन की टीम को सम्मानित किया गया, हरिद्वार में एचआईवी एड्स उच्च जोखिम वाले लक्ष्य समूह के लिए उत्तराखंड ऐड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना की समस्त टीम को सम्मानित किया गया।
अंत में संस्था अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह का जन्मदिन मनाते हुए दीपावली कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह सचिव दलबीर सिंह परियोजना प्रबंधक पवन कुमार सैनी सैनी विनीता मेहता कनिका बिष्ट ओम प्रकाश सैनी चौहान आदि सहित समस्त आदर्श युवा समिति परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *