हरिद्वार, 10 अक्टूबर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने बाॅलीवुड फिल्म आदिपुरूष में हिन्दू देवी देवताओं के अपमान पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से फिल्म के निर्माता निर्देशक के खिलाफ मुकद्म दर्ज करने व फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा है कि बॉलीवुड फिल्मों में देवी-देवताओं का अपमान करने का प्रचलन बन गया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार को हिंदू देवी देवताओं का अपमानजनक चित्रण करने वाले फिल्म आदि पुरूष के निर्माता निर्देशक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए और फिल्म के प्रसारण पर रोक लगानी चाहिए। हिंदू जनभावनाओं का अपमान करने वाली फिल्मों के निर्माण पर रोक लगनी चाहिए। अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि हिंदू देवी देवताओं के अपमान को संत समाज कतई सहन नहीं करेगे। फिल्मों के माध्यम से हिंदू देवी-देवताओं को बार-बार अपमान किया जा रहा है। केंद्र सरकार व सेंसर बोर्ड को आदि पुरुष फिल्म के निर्माता निर्देशक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। समस्त संत समाज फिल्म निर्माता निर्देशक के ऐसे कृत्य की कड़ी निंदा करता है। यदि फिल्म के निर्माता निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई नही हुई तो संत समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा। वरिष्ठ भाजपा नेता सुमित अदलक्खा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उन्हें संत समाज की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा और फिल्म के निर्माता निर्देशक पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के आराध्य भगवान राम और पवनपुत्र हनुमान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नितिन पुण्डीर ने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द फिल्म के प्रसारण पर रोक लगानी चाहिए।