हरिद्वार-5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर,, सिंगल यूज प्लॉस्टिक व पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के विषय में, जन जागरण करते हुए,, सैक्टर 4 के पीठ बाजार में,, “पॉलिथीन हटाओ” अभियान चलाया.साथ सभी दुकानदारों व रेहडी वालों को,, पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प कराया.जिन लोगों के पास भी पॉलिथीन थी, उनसे पॉलिथीन लेकर,, उन्हें कपड़े के थैले देते हुए,, भविष्य में, बाजार जाते समय, थैलों के उपयोग का निवेदन किया.
पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण करते हुए,, आसपास सभी से,, अधिक से अधिक पौधे लगाने को लेकर भी जागरूक किया… लगातार पेड़ों के कटान व वृक्षारोपण नहीं करने के कारण ही,, वर्तमान में तापमान में तीव्र वृद्धि हो रही है,, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनका संरक्षण भी करना चाहिए.ईको ब्रिक के विषय में भी,, सभी को जागरूक करने का कार्य किया गया.
इस अवसर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की मातृशक्ति टोली ,,जिला हरिद्वार,से, मातृशक्ति प्रमुख डॉ संगीता जी,, मातृशक्ति सह प्रमुख व जिला पेड आयाम प्रमुख श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती कंचन, श्रीमती सोनी चौहान, श्रद्धा आदि ने प्रतिभाग किया